CM Yogi in Prayagraj: सीएम योगी आज प्रयागराज में, माघ मेला की तैयारियों का लेंगे जायजा, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर हैं, जहां वे माघ मेला बैठक में शिरकत कर तैयारियों का जायजा लेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को प्रयागराज के दौरे पर हैं, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार वे थोड़ी ही देर में सुबह 11.30 बजे यहां पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी आज यहां माघ मेला बैठक में शिरकत कर मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इस मौके पर वे अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी के प्रयागराज कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की ओर से देर रात तक तैयारियां चलती रही। सीएम के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। माघ मेले की तैयारियों को लेकर भी व्यापक स्तर पर काम चल रहा है। प्रशासन और पुलिस के आला अफसर भी कल देर शाम तक मेला क्षेत्र तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम वाले अन्य स्थलों पर डटे रहे।

मुख्यमंत्री यहां चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर करीब 11 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से वह सीधे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। करीब पौने एक बजे वह सर्किट हाउस आएंगे। जहां उनकी कई अहम बैठकें होनी है।  

प्रयागराज में सीएम योगी का कार्यक्रम

11.30 बजे- के.पी. ग्राउंड प्रयागराज
12.30 बजे तक अधिवक्ता समागम
13.30 से 15.00 बजे तक सांसद, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक
15.00 बजे से 16.00 बजे तक माघ मेला बैठक
16.05 से 16.10 बजे तक पुलिस लाइन परिसर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 300 बॉडी वार्न कैमरे, 200 पब्लिक सिस्टम एवं 36 पीआरवी पर पीटी जेड कैमरे का लोकार्पण। 










संबंधित समाचार