सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित सहायक अभियंताओं को सौंंपे नियुक्ति पत्र, जानिये CM के संबोधन में की खास बातें

डीएन ब्यूरो

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में नव चयनित सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जानिये इस मौके पर सीएम योगी के संबोधन की कुछ खास बातें

सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र देते सीएम योगी
सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र देते सीएम योगी


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में नवचयनित सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसमें कुल 46 अभियंताओं को नियुक्त किया गया है लेकिन आज केवल 33 अभियंताओं को नियुक्त पत्र दिये गये। अन्य की प्रकिया जारी है। सीएम योगी ने इस मौके पर सभी नवचयनित अभियंताओं को बधाई दी और एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। 

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलतापूर्वक स्थान प्राप्त करने और आवास विभाग में चयन होने पर मैं सभी नवचयनित अभियंताओं को हृदय से बधाई देता हूं व उनका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से नवचयनित 46 अभियंताओं में से आज यहां पर 33 को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। शेष की प्रक्रिया जारी है। 

सीएम योगी ने कहा कि इन पदों पर विज्ञापन से लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया तक किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी स्तर पर सिफारिश की आवश्यकता महसूस नहीं हुई होगी।  उन्होंने कहा कि अपने परिश्रम से यह स्थान प्राप्त करने वाले 33 नवचयनित अभियंताओं को दीपावली की पूर्व संध्या पर आवास विकास से जुड़े इस महत्वपूर्ण विभाग से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसके लिए मैं आप सभी को व आपके अभिभावकों को हृदय से बधाई देता हूं।

योगी ने कहा कि विगत साढ़े चार वर्षों के दौरान ने शासकीय नियुक्तियों को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया। प्रदेश में लगभग 4.50 लाख युवाओं को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी दी गई। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आवास विकास संभवतः देश का सबसे बड़ा ऐसा विभाग है जो सामान्य जन के दिन-प्रतिदिन की समस्याओं के साथ जुड़ा हुआ है। समस्त विकास प्राधिकरण व मेट्रो भी आवास विकास के अंतर्गत आती है ।

सीएम योगी ने कहा की यूपी के चार शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है। वर्तमान में कानपुर और आगरा में मेट्रो का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। कुछ अन्य शहरों में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस आधुनिक मॉडल 'मेट्रो' को हम आगे बढ़ा रहे हैं। वर्तमान में लखनऊ मेट्रो 23 किलोमीटर के साथ क्रियाशील है। इस महीने के अंत तक कानपुर मेट्रो तैयार हो जाएगी और अगले महीने इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 










संबंधित समाचार