यूपी में बदलेगा सत्ता का केंद्र, नवरात्र से लोकभवन में बैठेंगे सीएम योगी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में जल्द ही सत्ता का केंद्र बदल जायेगा। आलीशान लोक भवन सीएम योगी समेत उनके केबिनेट सदस्यों और अफसरों के स्वागत के लिये सज-धज कर तैयार हो गया है। लोकभवन से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्र शुरू होते ही सत्ता के राज्य की सत्ता का केंद्र बदल जायेगा और एनेक्सी सचिवालय में सीएम का बैठना बीते दिनों की बात बनकर रह जायेगी। नवरात्र के पवित्र अवसर पर सीएम योगी, उनकी केबिनेट और अफसर एनेक्सी सचिवालय से विधान भवन के ठीक सामने पांच मंजिला लोकभवन में शिफ्ट हो जायेंगे। 

नया सीएम कार्यालय लोकभवन

 

यह बदलाव सीएम योगी समेत उनकी कैबिनेट के लिये शुभकारी हो, इसलिये ही शिफ्टिंग के लिये नवरात्र का शुभ अवसर चुना गया। पूजा-अर्चना और विधी-विधान के साथ इस दिन से सीएम कार्यालय नये लोक भवन में चला जायेगा।

लोकभवन में इसके लिये सारी तैयारियां कर ली गयी है। सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा लोकभवन में कार्यालयों का भी आवंटन कर दिया गया है। एनेक्सी सचिवालय की तरह ही लोकभवन में भी सीएम कार्यालय पांचवे तल होगा और कैबिनेट बैठक भी पंचम तल पर ही होगी। जबकि अन्य छोटे-बड़े अधिकारी चौते तल पर बैठेंगे। प्रथम तल पर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, विशेष सचिव जैसे बड़े ब्यूरोक्रेट्स, उनके स्टाफ और सीएम के ओएसडी बैठेंगे।

द्वितीय तल पर सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव नियुक्ति विभाग, अनु सचिव समेत उनका स्टाफ और कम्प्यूटर सेल के लोग बैठेंगे। तृतीय तल पर एनआईसी, प्रतीक्षालय और अन्य सचिव बैठेंगे।   
 










संबंधित समाचार