UP में किसानों की आय दोगुनी करने के लिये किसान कल्याण मिशन योजना, CM योगी करेंगे मेले का उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सीएम योगी आद किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसके लिये राजधानी लखनऊ में किसान मेले का आयोजन होगा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ देश में जारी किसानों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए योगी सरकार आज से राज्य में किसान कल्याण मिशन योजना शुरू करने जा रही है। इसके लिये आज राजधानी लखनऊ के बंथरा में किसान मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी किसानों को संबोधित भी करेंगे और नये कृषि कानूनों के फायदे भी बताएंगे।

यूपी में किसान कल्याण मिशन योजना के शुभारंभ के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह लखनऊ 11 बजे मेले का उद्घाटन करने वाले हैं। इस मौके पर सीएम योगी वहां भारी संख्या में उपस्थित किसानों को भी संबोधित करेंगे और केंद्र के मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के फायदे भी किसानों को बताएंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसानों के आंदोलन बीच होने जा रहा यह कार्यक्रम सरकार के बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  

इस मेले के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर पूरे यूपी के क़रीब 1500 किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके अलावा कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग किसान मेले में प्रदर्शनी भी लगाएंगे। इससे पहले सीएम योगी बरेली, अयोध्या और लखनऊ के मोहनलालगंज में किसान सम्मेलन कर चुके हैं।
 










संबंधित समाचार