जीआरपी ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

डीएन संवाददाता

रेलवे स्टेशन पर चोरी और सामान गायब होने की शिकायतों के बीच चारबाग जीआरपी ने 3 शातिर चोरों को तब गिरफ्तार कर लिया जब वे दूसरी वारदात की तैयारी कर रहे थे।

गिरफ्तार 3 शातिर चोर
गिरफ्तार 3 शातिर चोर


लखनऊ। चारबाग स्थित पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 3 शातिर चोरों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। पुलिस को इन चोरों के पास से चोरी किये हुए कई मोबाइलों सहित नकदी भी बरामद की है।

जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किये गए चोरों के नाम शिवराज पुत्र बांकेलाल निवासी सीतापुर, संजीव कुमार पुत्र रामसेवक निवासी और सुनील पाल पुत्र जयराम निवासी अम्बेडकर नगर हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सभी चोरों ने जीआरपी को पूछताछ मे बताया वे की पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के सामान और पर्स गायब कर देते थे। साथ ही चोरों ने बताया की चोरी मे मिले मोबाइलों को दूसरे यात्रियो को बेच देते थे।

चोरों से जीआरपी ने पूछताछ करने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 27/17 धारा 411,414 आईपीसी के तहत मामल दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार- 43 बाइकें बरामद

 










संबंधित समाचार