लखनऊ: सीतापुर में ट्रिपल मर्डर के लिए व्यापारियों ने की सीबीआई जांच की मांग

डीएन संवाददाता

सीतापुर में व्यापारी के बीवी-बेटे समेत हुए ट्रिपल मर्डर के लिए व्यापारियों ने लखनऊ में शोक सभा की और सीबीआई जांच की मांग की।

शोक सभा करते व्यापारी
शोक सभा करते व्यापारी


लखनऊ: व्यापारियों के साथ लगातार हो रही वारदातों से सभी व्यापारियों में गुस्सा है। इसी कड़ी में सीतापुर में व्यापारी के बीवी-बेटे समेत हुए ट्रिपल मर्डर के लिए व्यापारियों ने लखनऊ में आवाज बुलंद की है। इस दौरान व्यापारियों ने जीपीओ पार्क में शोक सभा की और ट्रिपल मर्डर के लिए सीबीआई जांच की मांग की।

व्यापारियों के मुताबिक सीतापुर में हुए ट्रिपल मर्डर में अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। व्यापारियों ने योगी सरकार पर अपराध रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया। इसी के साथ हत्या-काण्ड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर बदमाशों का निशाना बना कारोबारी, सीतापुर में पत्नी-बेटे समेत व्यापारी की हत्या

क्या था मामला

सीतापुर में 6 जून को व्यापारी सुनील जायसवाल, पत्नी कामिनी और उनके बेटे रितिक हत्या उनके घर के बाहर कर दी गई थी। बदमाशों ने लूट के इरादे से व्यापारी पर हमला किया था, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई थी।










संबंधित समाचार