खोये जनाधार के आधार को इस तरह मजबूत करेंगी माया

डीएन ब्यूरो

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कमर कस ली है। मिशन 2019 के तहत मायावती हर मंडल में सम्मेलन और रैली करेंगी। जानिए उनका पूरा कार्यक्रम..

मायावती, सुप्रीमो, बसपा
मायावती, सुप्रीमो, बसपा


लखनऊ: पिछले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समेत तमाम चुनावों में बसपा सुप्रीमो मायावती को वोटरों की बेरूखी का सामना करना पड़ा। और तो और उनके खुद के दलित वोट बैंक में भी भाजपा ने सेंध लगा दी। ऐसे में माया अपने खोए जनाधार को वापस पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं, जिसके लिए उन्होंने व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: मायावती का दूसरा इस्तीफा मंजूर, इस वजह से खारिज हुआ पहला इस्तीफा

मायावती ने प्रदेश में भाजपा के सफाये की मुहिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में वो हर महीने दो-दो मंडलों में कार्यकर्ता सम्मेलन और रैली करेंगी। मायावती 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद से हर 18 तारीख को अहम बनाने की राह पर हैं और इसी के चलते सम्मेलन और रैली का कार्यक्रम वह हर महीने की 18 तारीख को ही करेंगी।

राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष जोर दे रही हैं। उन्होंने अपने मिशन 2019 की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: मायावतीः पक्षपात की वजह से हुई शब्बीरपुर की घटना

सितंबर से जून तक करेंगी दौरा

मायावती का मंडलों का दौरा 18 सितंबर, 2017 से शुरू होगा और 18 जून, 2018 तक चलेगा। इस दौरान वो हर महीने की 18 तारीख को प्रदेश के सभी मंडलों का दौरा करेंगी। वह पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार ही कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती के प्रेस कांफ्रेंस की 25 बड़ी बातें, पढ़िये क्या-क्या कहा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बारे में..

मायावती का कार्यक्रम

18 सितंबर: मेरठ में मेरठ व सहारनपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन और रैली

18 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वाराणसी व आजमगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

19 नवंबर: आगरा में आगरा व अलीगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन

19 दिसंबर: फैजाबाद में फैजाबाद व देवीपाटन मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन और रैली

18 जनवरी, 2018: जालौन के उरई में झांसी तथा चित्रकूट धाम मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

18 फरवरी: इलाहाबाद में इलाहाबाद तथा मीर्जापुर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन

18 मार्च: पीतलनगरी मुरादाबाद में मायावती बरेली तथा मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं से भेंट

18 अप्रैल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में गोरखपुर तथा बस्ती मंडल के बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

18 मई: लखनऊ में लखनऊ व कानपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक










संबंधित समाचार