UP Election Results: यूपी चुनाव नतीजों के बाद बसपा प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया आयी सामने, हार के लिये गिनाये ये कारण

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को भारी नुकसान के साथ करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव नतीजों को लेकर मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 March 2022, 12:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ करारी हार का सामना करना पड़ा है। बसपा को यूपी की जनता ने इस बार पूरी तरह नकार दिया है। बसपा को यूपी में इस बार केवल एक सीट मिली है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमों ने पार्टी की हार के कारण गिनाये और चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

बसपा प्रमुख मायावती ने मीडिया को करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज का वोट सपा में शिफ्ट हो जाने के कारण बसपा को हार का सामना करना पड़ा। 
मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के वोट खिसकने के साथ ही वोट का प्रतिशत कम होने पर कहा कि इस बार मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया। इससे इस बार बसपा को भारी नुकसान हुआ है। 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज ने उत्तर प्रदेश में बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है। 

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता को उससे घबराकर व निराश होकर टूटना नहीं है। उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है। प्रदेश में 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली बसपा की मुखिया मायावती इस बार नतीजों से आहत हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक हैं। इस बार भी बसपा के बारे में गलत प्रचार हुआ है। सभी को इससे सजग रहें।

Published : 
  • 11 March 2022, 12:42 PM IST

Related News

No related posts found.