जानिये, उपराष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार का समर्थन करेगी बसपा

बसपा की सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2022, 12:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार का समर्थन करने के बाद अब वह राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पार्टी के समर्थन की घोषणा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: मायावाती बोली- योगी सरकार का 100 दिन का कार्यकाल निराशाजनक

उन्होंने कहा, “यह सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति का अभाव था। अब छह अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो रही है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने की यूपी लोक सभा उप-चुनाव के परिणाम की समीक्षा, बसपा कार्यकर्ताओं से कही ये बातें

बसपा अध्यक्ष ने कहा,“ऐसे में पार्टी ने व्यापक जनहित और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने आंदोलन को ध्यान में रखते हुए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है, जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं। (वार्ता)

No related posts found.