UP: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर, जीवित महिला को इस तरह बना दिया मृतक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। अधिकारियों ने अलीगढ़ की एक जीवित महिला को कोरोना मुआवजा लिस्ट में मृतक बता दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जीवित महिला का नाम डाल दिया मृतकों की सूची में
जीवित महिला का नाम डाल दिया मृतकों की सूची में


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मुआवजा लिस्ट में एक ऐसी महिला का नाम शामिल कर दिया, जो जीवित है। मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गया है और विवाद शुरू हो गया है।

यह मामला अलीगढ़ का है। अलीगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बड़ी लापरवाही से थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मेलरोज बाईपास निवासी महिला शकुंतला देवी का नाम कोरोना की मुआवजा लिस्ट में शामिल कर दिया। इस लिस्ट के मुताबिक शकुंतला देवी की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जबकि असलियत में शकुंतला देवी जीवित हैं। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है गलती के कारण ऐसा हुआ और अब इसे सुधार लिया गया है।

इस बड़ी गलती के कारण अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निशाने पर हैं। महिला के परिजनों और रिश्तेदारों का कहना है कि जब महिला जिंदा हैं तो मुआवजा क्यों लें। एक दूसरे मामले में कोरोना से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसके परिजनों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसके लिए परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के गुहार लगाई है। 

शकुंतला देवी व उसके पुत्र हेमंत चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके पास फोन आ रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में शकुंतला देवी की मौत हो गई है। शकुंतला देवी और हेमंत फोन करने वालों को हैं कि शकुंतला देवी जिंदा है। जो लोग फोन कर रहे हैं वह कह रहे हैं कि आप लोग कागजी कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से संपर्क करें। हेमंत का कहना है कि मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है। हेमंत को उसके खाते में 30,000 रुपये ट्रांसफर करने की बात की गई। 
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना अवधि के दौरान कोविड-19 से मरने वालों की सूची तैयार की गई। इस सूची में 106 लोग हैं। इन्हें सरकार द्वारा 50000 रुपये मुआवजा दिया जा रहा है। हालांकि पहले 108 लोगों की सूची तैयार की गई थी और शकुंतला देवी जैसे दो मामले सामने आने के बाद सूची से उनका नाम हटा दिया गया है और 106 मृतकों का नाम नई सूची में शामिल किया गया है। 










संबंधित समाचार