Bureaucracy: यूपी के 40 IPS अफसरों को सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, DIG पद पर होंगे प्रमोट, देखिये सूची

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले 40 सीनियर आईपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है। ये अफसर SSP से DIG के पद पर प्रोन्नत पाने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के कई सीनियर आईपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सरकार ने 2010 बैच के 40 सीनियर आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर डीआईजी रैंक के अफसर पर पदोन्नति देने का फैसला किया है।

इसके साथ 1999 बैच के 2 IPS (IPS रमित शर्मा, IPS डा संजीव गुप्ता) IG से ADG बनेंगे। आईपीएस संवर्ग की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

डीआईजी बनने वाले अफसर

IPS हरीश चन्द्र
IPS राधेश्याम
IPS वैभव कृष्ण
IPS कुंतल किशोर
IPS कलानिधि नैथानी
IPS गौरव सिंह
IPS प्रभाकर चौधरी
IPS संजीव त्यागी
IPS शगुन गौतम
IPS पूनम
IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध
IPS सतेंद्र कुमार
IPS शिव हरि मीना
IPS राहुल राज
IPS शफीक अहमद
IPS कल्पना सक्सेना
IPS सुरेश्वर
IPS रामजी सिंह यादव
IPS संजय सिंह
IPS राम किशन
IPS राकेश पुष्कर
IPS मनोज कुमार सोनकर
IPS कुलदीप नारायण
IPS मनीराम सिंह
IPS किरण यादव
प्रमोद कुमार तिवारी
IPS शहाब रशीद खान
IPS एस आनंद

इनके अलावा कुछ अन्य अफ़सर भी DIG बनेंगे।

No related posts found.