Azam Khan: सपा नेता आजम खान ने बेटे अब्दुल्ला के साथ ली यूपी विधानसभा की सदस्यता की शपथ

रामपुर सदर के विधायक मोहम्मद आजम खान ने साेमवार को अपने विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2022, 12:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राज्यापल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ आज सोमवार से उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। सोमवार को बजट सत्र की शुरूआत से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर सदर के विधायक मोहम्मद आजम खान ने आज अपने विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की।

बता दें कि आजम खान को हाल ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, जिसके बाद वे सीतापुर जेल से रिहा हुए। अब बजट सत्र में भाग लेने और विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने के लिये आजम खान अपने बेटे के साथ यूपी विधानसभा पहुंचे। 

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज से शुरू हुये बजट सत्र के पहले विधायक पिता पुत्र को अपने चैंबर में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।

Published : 

No related posts found.