अब 21 अगस्त को लखनऊ पहुंचेगा अटल अस्थिकलश

देश के लोकप्रिय नेता और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थिकलश के दर्शनार्थ करने के लोगों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 19 August 2018, 11:31 AM IST
google-preferred

लखनऊ: दिगवंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थिकलश के लखनऊ आने के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।  अब दिगवंत प्रधानमंत्री का अस्थिकलश 21 अगस्त को राजधानी में लाया जाएगा।  इस बात की जानकारी बीजेपी के एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने ट्वीट कर के दी। 

यह भी भी पढ़ें: अलविदा अटल.. स्मृति स्थल पर पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर 25 अगस्त को एवं सभी मंडल इकाइयों में 27 एवं 28 अगस्त को श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएगी। 

आप को बता दें कि इससे पहले तय हुए कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन को 19 अगस्त अस्थि कलश लेकर अपराह्न 3 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचना था। 

No related posts found.