अब 21 अगस्त को लखनऊ पहुंचेगा अटल अस्थिकलश
देश के लोकप्रिय नेता और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थिकलश के दर्शनार्थ करने के लोगों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
लखनऊ: दिगवंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थिकलश के लखनऊ आने के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अब दिगवंत प्रधानमंत्री का अस्थिकलश 21 अगस्त को राजधानी में लाया जाएगा। इस बात की जानकारी बीजेपी के एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने ट्वीट कर के दी।
यह भी भी पढ़ें: अलविदा अटल.. स्मृति स्थल पर पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी
यह भी पढ़ें |
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक और काम
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर 25 अगस्त को एवं सभी मंडल इकाइयों में 27 एवं 28 अगस्त को श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएगी।
#संशोधित - भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के #अस्थि_कलश अब 21 अगस्त को #लखनऊ आयेंगे,
यह भी पढ़ें | पूर्व पीएम Atal Bihari vajpayee के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में योगी का ऐलान, लोकभवन में लगेगी 25 फीट ऊंची प्रतिमा
— Vijay Bahadur Pathak (@vijaypathakbjp) August 19, 2018
आप को बता दें कि इससे पहले तय हुए कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन को 19 अगस्त अस्थि कलश लेकर अपराह्न 3 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचना था।