

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को देवरिया जिले के दौरे पर जाएंगे और रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में मृतकों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को देवरिया जिले के दौरे पर जाएंगे और रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में मृतकों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि 2 अक्टूबर की सुबह जमीनी विवाद को लेकर फतेहपुर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमे एक ही परिवार के 5 लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या हुई थी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे 16 अक्टूबर को देवरिया जिले का दौरा, फतेहपुर गांव में मिलेंगे मृतकों के परिजनों से, 2 अक्टूबर को दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, पहले की गयी थी प्रेम चंद यादव की हत्या, फिर गुस्साये लोगों ने एक ही परिवार के 5…
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 12, 2023
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यदाव सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे औऱ दोपहर 3 बजे फतेहपुर गांव पहुंचेगे।
अखिलेश यादव 2 अक्टूबर को मारे गये सभी लोगों के शोक संतप्त परिजनों मिलेंगे और अपनी शोक-संवेदना प्रकट करेंगे।
No related posts found.