UP Election: बरेली में काउंटिंग सेंटर के बाहर कूड़े की गाड़ी में मिले पोस्टल बैलेट, सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद हटाई गईं SDM

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कल होने वाली वोटों की गिनती से पहले हंगामा बढ़ता जा रहा है। सपा द्वारा ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े किये गये हैं। इस बीच बरेली में काउंटिंग सेंटर के बाहर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने से नया हंगामा शुरू हो गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिये कल होगी मतगणना, देखते रहिये डाइनामाइट न्यूज़
यूपी विधानसभा चुनाव के लिये कल होगी मतगणना, देखते रहिये डाइनामाइट न्यूज़


बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कल होने वाली मतगणना से पहले हंगामा बढ़ता जा रहा है। सपा ने मतगणना समेत ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये हैं। इन सबके बीच बरेली में काउंटिंग सेंटर के बाहर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। पोस्टल वैलेट मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सपाइयों के हंगामे के बाद प्रशासन ने बहेड़ी की आरओ-एसडीएम पारूल तरार को हटा दिया गया है। उनकी जगह राजेंद्र चंद्र को नियुक्ति किया गया है।

पोस्टल वैलेट मिलने का यह मामला बरेली के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र का है। कूड़े की गाड़ी में रखे बैलेट पेपर से भरे संदूक बरेली के परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में मिले हैं। 

बताया जाता है कि जैसे ही यहां एक कूड़े की गाड़ी आई तो शक के आधार समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इसे चेक किया। इस गाड़ी में बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक थे। जिसके बाद सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें | UP Election Results: यूपी में मतगणना के बीच अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी आफिस, कार्यकर्ताओं से कहा- जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें, सपाइयों में उत्साह

दरअसल, इसी जगह पर सभी ईवीएम और बैलेट पेपर रखे गए हैं। यहीं पर 10 मार्च को मतगणना होनी है।

मतगणना स्थल के बाहर कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक मिलने से हड़कंप मच गया। हंगामा बढ़ते देख डीएम-एसएसपी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई है। किया। सपाइयों के हंगामे के बाद आरओ-एसडीएम पारूल तरार को हटा दिया गया है।

इस पूरे प्रकरण पर डीएम शिवकांत द्वेवेदी ने कहा कि आरओ की गलती थी। उसने चुनाव से जुड़ी सामग्री कुड़े की गाड़ी में भेज दी थी। इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की थी। लेकिन अब उनको बुलाकर बात हो गई है और अब किसी तरह की परेशानी नही हैं। वहीं इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल होने वाली वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आशंका जतायी है और पार्टी कार्यकर्ताओं से मतगणना समेत स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की विशेष निगरानी करने को कहा था। मंगलवार को वाराणसी में पिकअप गाड़ी से ईवीएम मशीनों के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़े सवाल खड़े किये और सत्ता पक्ष के इशारों पर मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जतायी। अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से ईवीएम समेत मतगणना प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा की अपील की है। 










संबंधित समाचार