UP Assembly Polls: यूपी चुनावों के मद्देनजर बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार किया इस तरह का ऐलान

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल जोरदार तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में चुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बड़ा ऐलान किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 August 2021, 3:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने में लगभग चार माह का वक्त रह गया है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावी समर को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहली बार तीन पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है, जो मीडिया समेत अलग-अलग मंचों पर बसपा की बात रखेंगे।

बहुजन समाज पार्टी के इतिहास में यह पहला समय है, जब पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। अभी तक कोई भी बसपा का आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था। अभी तक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ही कोई बयान जारी करते थे, लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दी है।

बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को पार्टी के तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने डॉ. एमएच खान, धर्मवीर चौधरी तथा फैजान खान की पार्टी के प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति की है। 
 

No related posts found.