Uttar Pradesh: यूपी में सेना की भर्ती में भी सेंधमारी, दो दलाल समेत तीन गिरफ्तार, तीन सैनिकों की भी तलाश

उत्तर प्रदेश में होनी वाली तमाम परीक्षाओं में अब तक कई सॉल्वर गैंग समेत उनके गुर्गों का पर्दाफाश हो चुका है। अब सेना की भर्ती में सेंधमारी की खबर है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2021, 2:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होनी वाली तमाम  तरह की परीक्षाओं में अब तक कई सॉल्वर गैंग समेत उनके गुर्गों का पर्दाफाश हो चुका है। लेकिन अब यूपी में सेना की भर्ती में भी सेंधमारी का चौकाने वाला मामला सामने आया है। आगरा पुलिस द्वारा इस मामले में दो दलालों समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के खुलासे पर मामले से जुड़े तीन सैन्यकर्मियों की तलाश जारी है। 

आगरा में थाना सिकंदरा पुलिस ने शुक्रवार को जाली दस्तावेज के जरिए सेना की भर्ती में शामिल होने की कोशिश कर रहे एक अभ्यर्थी अजीत कुमार की गिरफ्तारी की। अजीत की निशानदेही पर दो दलाल रंजीत और शशि कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। दलालों ने पुलिस पूछताछ में तीन सैनिकों के नाम बताये। आरोपियों का कहना है कि तीन सैनिक उनके जरिये अभ्यर्थियों 5 से 6 लाख रुपए में सेना में भर्ती करवाने के ठेका लेते थे।

खुलासे के बाद पुलिस के अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि सेंधमारी में कौन-कौन लोग और सैनिक शामिल हैं। खुलासे के मुताबिक वांछित सैन्यकर्मी इस समय अलवर, हैदराबाद और श्रीनगर में तैनात हैं, जिनसे जल्द पूछताछ की जायेगी।

बताया जाता हैं कि ये सैनिक गिरफ्तार दलालों के जरिए शारीरिक दक्षता में असफल रहने वाले अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें सेना में भर्ती का प्रलोभन देते थे। पैसे लेकर दलाल अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज तैयार करावकर उन्हें भर्ती के लिये भेजते थे। 

बता दें कि आगरा और अलीगढ मंडल समेत यूपी के कुछ हिस्सों में आजकल सेना भर्ती चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच भर्ती में इस सेंधमारी की खबर चौकाने वाली है। ताजा मामले की जांच जारी है। 

Published : 
  • 7 March 2021, 2:49 PM IST

Related News

No related posts found.