Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: चर्चाओं में रहे यूपी के इस आईपीएस अफसर ने बदलवाई नेमप्लेट, सरकार पर यूं मारा तंज

उत्तर प्रदेश में चर्चाओं में रहे आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने सरकार द्वारा रिटायरमेंट का आदेश मिलने के बाद अपने घर की नेम प्लेट बदली दी है। उन्होंने नेम प्लेट में जो कुछ लिखा, वह सरकार पर जोरदारन तंज है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: चर्चाओं में रहे यूपी के इस आईपीएस अफसर ने बदलवाई नेमप्लेट, सरकार पर यूं मारा तंज

लखनऊ: हाल ही में सरकार द्वारा समय से पूर्व सेवानिवृत्ति किये गये चर्चित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने रिटायरमेंट के बाद अब अपने घर की नम्बर प्लेट को भी बदल दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी नई नेमप्लेट के एक फोटो शेयर की है, जिसे अब तक सैकड़ों लाइक मिल चुके हैं। रिट्विट के साथ ही लोगों द्वारा उनकी इस फोटो पर कई तरह के कमेंट भी किये जा रहे है। खास बात यह है कि इस नई नेम प्लेट में अमिताभ ने अपने नाम के साथ जो शब्द जोड़ा है, उसे सरकार पर उनका तंज माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस चर्चित IPS अफसर को जबरन रिटायरमेंट का आदेश, पूर्व CM के खिलाफ किया था केस 

दो दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनिवार्य सेवानिवृत्ति मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर ने आज लखनऊ में गोमतीनगर के अपने आवास की नेमप्लेट बदलते हुए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। अमिताभ ठाकुर ने अपने घर की नेम प्लेट में अपने आप को अमिताभ ठाकुर, आईपीएस, जबरिया रिटायर्ड लिखा है। जबरिया शब्द उनका सरकार पर किया गया तंज है, क्योंकि सरकार द्वारा उन्हें समय से पहले ही जबरन सेवानिवृत्ति दी गई।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का सख्त निर्णय, तीन चर्चित आईपीएस अफसरों को जबरन किया गया रिटायर, चर्चाओं का बाजर गर्म 

बता दें कि योगी सरकार ने 1992 बैच के यूपी कॉडर के चर्चित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को 23 मार्च को तात्कालिक प्रभाव से अनिवार्य सेवानिवृति दे दी थी। आईपीएस अमिताभ ठाकुर लगातार योगी सरकार के खिलाफ हमलावर थे। अमिताभ ठाकुर के अलावा आईपीएस राजेश कृष्ण और राकेश शंकर को अनिवार्य सेवानिवृति दी गई थी।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: पढ़िये यूपी के 16 साल के लड़के का कमाल, कबाड़ से बनाई साइकिल, चल रही बाइक से तेज 

सेवानिवृति के समय अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश में आईजी रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने तब भी ट्विट कर लिखा था कि सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिये। जय हिन्द। अमिताभ ठाकुर के अलावा दो और आईपीएस अफसरों को भी अनिवार्य रिटायरमेंट का आदेश जारी किया गया है।
 

Exit mobile version