Lucknow: कोर्ट में अधिवक्ता की मौत पर वकीलों का प्रदर्शन, CM आवास के घेराव की कोशिश, जमकर नारेबाजी

डीएन संवाददाता

कोर्ट रूम में गश खाकर गिरने से अधिवक्ता की मौत के मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में वकीलों ने उग्र प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा समेत अन्य मांग को लेकर वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

भारी पुलिस फोर्स के बीच वकीलों का प्रदर्शन
भारी पुलिस फोर्स के बीच वकीलों का प्रदर्शन


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कल शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में मुकदमे के दौरान गश खाकर गिरे अधिवक्ता विजय कुमार सिंह का निधन हो गया। विजय कुमार सिंह की मौत के मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान करते हुए राजीव चौक के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं का आरोप है कि समय से इलाज न मिलने से विजय कुमार सिंह का निधन हुआ।

प्रदर्शनकारी अधिवक्ता मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और विजय कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग भी सरकार से की है। अपनी इन्ही मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने यहां भारी पुलिस फोर्स के बीच नारेबाजी की। हालांकि अधिवक्ताओं ने सीएम आवास के घेराव का ऐलान किया था, जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स पहले ही तैनात कर दी गई थी। अधिवक्ताओं ने राजीव चौक पर ही प्रदर्शन किया।

करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने वकीलों से 48 घंटे में उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि समय से एंबुलेंस मिल जाती तो जानकीपुरम निवासी अधिवक्ता विजय कुमार की जान बचाई जा सकती थी। 

अधिवक्ताओं ने इश बात पर भी रोष जताया कि जिलाधिकारी हालचाल तक लेने नहीं आए। मांगें पूरी नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने फिर से उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वकीलों की कहना है कि प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।










संबंधित समाचार