लखनऊ: एडिशनल SP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, बच्चे को रौंद कार चालक फरार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एसआईटी में तैनात एडिशनल SP और पीपीएस अफसर श्वेता श्रीवास्तव के 10 वर्षीय इकलौते बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह गोमती नगर थाना क्षेत्र में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास हुआ। इस हादसे से पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है। हादसे की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया।
बच्चे को रौंदने वाला आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: एडिशनल SP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 150 kmph पर चला रहे थे SUV
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा नैमिश मंगलवार सुबह गोमतीनगर में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास अपने कोच के साथ स्केटिंग सीख रहा था।
जानकारी के मुताबिक स्केटिंग सीखकर लौटते समय एक सफेद रंग की कार ने नैमिश को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास रौंद दिया। घायल हालत में नैमिश को नजदीकी अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत, कार चकनाचूर
लखनऊ पुलिस नैमिश श्रीवास्तव को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
नैमिश की मौत की सूचना घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लखनऊ पुलिस में भी शोक की लहर है। पुलिस के कई आला अधिकारी शोकाकुल परिजनों से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं और उनका ढांढ़स बंधा रहे हैं।