लखनऊ: आंगनबाड़ी वर्कर्स का ऐलान.. नहीं बढ़ा मानदेय तो नहीं देंगे वोट
लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहीं आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कहा कि यदि सरकार द्वारा उनका वेतन नहीं बढ़ाया जाता है तो वे आने वाले चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगी साथ ही भाजपा का विरोध किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्सूलिल रिपोर्ट
लखनऊ: आंगनबाड़ी वर्कर्स ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा उनका मानदेय नहीं बढाया गया तो वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह एक बड़े आन्दोलन करने की तैयारी में भी हैं, ताकि मासिक मानदेय को बढाने के लिए सरकार पर दबाव डाला जा सके।
यह भी पढ़ें |
योगी के मंत्री बोले, बसपा छोड़ भाजपा मे आने वालों का स्वागत
मामले की जानकारी देते हुए आँगनवाड़ी संघ की अध्यक्ष गीतांजली मौर्य ने बताया कि अभी हाल ही में 14 सिंतबर को सीएम योगी से आँगनवाड़ी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। जिसमे सीएम ने आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जल्द मानदेय बढाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानजनक वेतन देने का ऐलान करती है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाजपा को वोट देंगे। अन्यथा वोटिंग का बहिष्कार और आंदोलन तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रदेश के 822 ब्लॉकों में नियुक्त होंगे लोक कल्याण मित्र