UP Unlock: यूपी सरकार ने कई शहरों से हटाया कोरोना कर्फ्यू, कल के केवल इन 11 जिलों में ही लॉकडाउन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए सरकार ने उन जनपदों में कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है, जहां संक्रमण की दर कम है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी के 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत (फाइल फोटो)
यूपी के 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील देनी शुर कर दी है। कम होते मामले को देखते हुए सरकार ने 30 मई को प्रदेश में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में राहत की घोषणा की थी। सरकार ने ऐसे शहरों या जनपदों को किसी तरह की राहत नहीं दी थी, जहां रोजाना कोरोना के एक्टिव मामले 600 के आसपास या इससे ज्यादा थे। राज्य में ऐसे 20 जनपदों को तब कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिली थी। लेकिन अब कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए उन 20 जिलों में शामिल कुछ जनपदों को भी अब कोरोना कर्फ्यू से राहत देने की घोषणा कर दी गई। कल से केवल अब 11 जिलों में पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। 

कोरोना कर्फ्यू में राहत की घोषणा के समय प्रदेश के सिर्फ 55 जिले ही इस राहत के पात्र थे, लेकिन 31 मई को छह और जिलों में एक्टिव केस 600 से कम होने के कारण इनको भी कोरोना कर्फ्यू की बंदिश से बाहर कर दिया गया। सरकार ने तीन जिलों को कोरोना कर्फ्यू की परिधि से बाहर करने का फैसला किया है। अब कोरोना कर्फ्यू से राहत पाने वाले जिले बढ़कर 64 हो गए हैं।

सरकार ने रोज सामने आ रहे कोरोना मामलों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद कल यानि दो जून से राज्य में केवल 11 जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू वाले प्रतिबंध जारी रहेंगे। इनमें से भी कुछ जिलों में अगर बुधवार तक कोरोना के एक्टिव केस यदि 600 से कम होंगे तो उन जिलों को भी कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार की रिपोर्ट के बाद प्रदेश के जौनपुर, लखीमपुर खीरी व गाजीपुर में एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए हैं। अब इन जिलों में बुधवार सुबह से कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी। कोरोना कर्फ्यू से राहत पाने वाले जिलों में बाकी नियम वही होंगे, जो 30 मई को सरकाद द्वारा घोषित किये गये थे। साप्ताहिक लाकडाइन सभी जिलों में जारी रहेगा। 

कोरोना कर्फ्यू से राहत पाने वाले जनपदों में भी नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की शर्त के साथ पांच दिन सुबह सात से शाम के सात बजे तक बाजार खोलने की छूट दी गई है। जबकि 600 से अधिक कोरोना केसों वाले शहरों को कोई छूट नही मिली है।  राज्य में वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5 दिन दुकानें खुलेंगी लेकिन नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा।










संबंधित समाचार