Covid-19 in UP: उत्तर प्रदेश में 4,256 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव, 1891 अस्पतालों में भर्ती
कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिस कर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: कोरोना के कहर के बुरी तरह प्रभावित उत्तर प्रदेश में अब तक कई मंत्री, नेता, और प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोविड-19 से अछूते न रहे सके। अब कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में काम करने वाली यूपी पुलिस के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं, जो बेहद चिंतजानक है। उत्तर प्रदेश में इश समय 4,256 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं।
उत्तर प्रदेश के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने राज्य में में 4,256 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में इस समय 4,256 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके साथ ही इलाज के लिये भर्ती पुलिस कर्मियों में 15 ऐसे पुलिस कर्मी हैं, जिनको बीमीरी बढ़ने के कारण बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: सीएम योगी बोले- कोरोना मरीजों के इलाज से इंकार न करे कोई अस्पताल, सरकार देगी उपचार का खर्च
प्रशांत कुमार के मुताबिक कोरोना के कारण GRP के एक कोविड केयर सेंटर में भर्ती पुलिस कर्मी की मौत भी हुई है। अब तक कुल 15,409 पुलिसकर्मी ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस समय 1891 पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।
एडीजी के मुताबिक यूपी में अब तक 2,365 बेड का इंतजाम पुलिस ने अपने संसाधनों द्वारा पुलिस लाइनों में किया है। इनमें 260 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त हैं। इन अस्पतालों में कुल 1891 पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और 854 डिस्चार्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in UP: यूपी में कोरोना से कोहराम, लखीमपुर में तीन सगे भाइयों की मौत