CM योगी समेत यूपी के 16 मंत्री एक माह तक करेंगे 20 देशों का दौरा, इसके लिये जुटाएंगे करोड़ों का निवेश

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विदेशी उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के साथ ही प्रदेश में भारी पूंजी निवेश के लिये सीएम योगी समेत 16 मंत्री 20 देशों का दौरा करने जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 November 2022, 6:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को अभूतपूर्व सफलता दिलाने के लिये यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के साथ ही प्रदेश में भारी पूंजी निवेश जुटाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके 16 मंत्री एक माह तक 20 देशों का दौरा करेंगे। सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिये राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। 

सीएम योगी समेत उनके मंत्री 18 नवंबर से 20 दिसंबर तक अलग-अलग देशों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सभी मंत्री दुनिया भर के दिग्गज उद्यमियों से मिलेंगे और कई चरणों में 26 अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेश के लिए कारोबारियों से मुलाकात करेंगे।  

सीएम योगी आदित्यनाथ इसके लिये अमेरिका और ब्रिटेन की पहली यात्रा पर निकलेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पेरिस और बृजेश पाठक ब्राजील जाएंगे। 

इसके लिये हर समूह में दो मंत्री रखे गए हैं, जो अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेशकों से मुलाक़ात कर यूपी में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही सभी मंत्री वैश्विक स्तर पर यूपी की ब्रांडिंग भी करेंगे। 

Published : 
  • 12 November 2022, 6:24 PM IST

Related News

No related posts found.