UPPCS 2020 Result: यूपीपीसीएस का अंतिम परिणाम जारी, दिल्ली की संचिता टॉपर तो लखनऊ की शिवाक्षी को दूसरा स्थान
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है। इसमें दिल्ली की संचिता को पहला स्थान मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम जारी कर दिये हैं। यूपी पीसीएस के इंटरव्यू में 476 उम्मीदवार पास हुए। पहले और दूसरे स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। दिल्ली की संचिता टॉपर और लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित दूसरे स्थान पर रही हैं। जबकि तीसरा स्थान हरियाणा के मोहित रावत को मिला है।
बता दें कि यूपी पीसीएस की लिखित परीक्षा के नतीजे 20 मार्च 2021 को जारी किए गए थे जिसमें कुल 845 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू की प्रक्रिया 01 अप्रैल से लेकर 08 अप्रैल 2021 तक चली थी जिसके बाद 476 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 487 रिक्त पद भरे जाने थे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) का अंतिम परिणाम कल देर शाम जारी किया। UPPSC का यह परिणाम यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर पूरे परिणाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर..PCS-2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखिये पूरा विवरण