UP Politics: अखिलेश यादव ने यूपी के बुनकरों से की मुलाकात, कहा- सपा हमेशा आपके साथ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के सूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज प्रदेश के बुनकरों के साथ मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2021, 6:11 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राज्य के बुनकरों के साथ मुलाकात की। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से बुनकरों के साथ रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। सपा अध्यक्ष से बड़ी संख्या में बुनकरों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं भी बताई। 

महिलाबाद में "मैंगो मैन" के नाम से मशहूर कलीम उल्लाह खान से मुलाकात करते अखिलेश यादव

शनिवार को ही अखिलेश यादव ने पद्मश्री से सम्मानित और  "मैंगो मैन" के नाम से मशहूर कलीम उल्लाह खान से भी महिलाबाद जाकर मुलाकात की। अखिलेश यादव ने कलीम उल्लाह खान की नर्सरी पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

बुनकरों से मुलाकात के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी छोटे-मझौले और असंगठित क्षेत्र के हर व्यवसाई का दर्द समझती है। इस मौके पर बुनकर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव के अपनी समस्याओं और चिंताओं से भी अवगत कराया, जिस पर अखिलेश यादव ने हर संभव मदद का ऐलान किया।

 

शनिवार को ही एक टीवी चैनल से बातचीत में अखिलेश यादव ने एक बार बीजेपी पर तीखे हमले किये। अखिलेश ने दावा किया कि आने वाले विधान सभा चुनाव में यूपी की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में योगी सरकार ने लोकतंत्र पूरा खत्म कर दिया है। अब बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।

Published : 

No related posts found.