अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा में कांग्रेस के ये कद्दावर नेता सपा में शामिल, जानिये दूसरे दिन का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे है। अखिलेश की रथ यात्रा का आज दूसरा दिन है, जानिये उनका पूरा कार्यक्रम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी विजय यात्रा निकाली जा रही है। अखिलेश की विजय यात्रा का आज दूसरा दिन है। सपा की इस विजय रथ यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है और जगह-जगह अखिलेश यादव के स्वागत के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम जनता का जनसैलाब उमड़ रहा है। अखिलेश यादव की विजय यात्रा पहले दिन हमीरपुर पहुंची, जहां से उन्होंने आज अपने दूसरे दिन की यात्रा का शुभारंभ किया।
पहले दिन की विजय यात्रा के दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद राजाराम पाल अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो गये। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में राजाराम पाल ने घाटमपुर में सपा में शामिल हुए।
दूसरे दिन अखिलेश यादव ने हमीरपुर में प्रेस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जनता यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह दिख रहा है, जिससे साफ है कि आगामी चुनाव में यूपी में सपा सरकार बनेगी। अखिलेश ने कहा कि यूपी में दोबारा BJP सरकार नहीं आएगी। बाबा, बुल और बुलडोजर सभी जाएंगे। हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा किसानों-नौजवानों, व्यापारियों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की भी यह जीत होगी।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा का आग़ाज़ योगी के गढ़ में, गोरखपुर और कुशीनगर में कार्यक्रम हुआ तय
जानिये अखिलेश यादव की विजय यात्रा का दूसरे दिन का कार्यक्रम
सुबह 9 बजे हमीरपुर में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अखिलेश का स्वागत करेंगे।
11:00 बजे पूर्वाह्न वे कुरारा, हमीरपुर पहुंचेंगे।
02:00 बजे अपराह्न- कालपी जनपद जालौन पहुंचेंगे। टक्कर बापा इंटर कालेज में महान दल के द्वारा आयोजित "सम्मान रैली" में अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर में अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का आगाज, फिर उमड़ा जनसैलाब, अमित शाह पर पलटवार
04:00 बजे अपराह्न- विजय यात्रा माती, जनपद कानपुर देहात पहुंचेंगे। कुंदनपुर रानिया में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।
समाजवादी विजय यात्रा" के कानपुर देहात आगमन पर जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अखिलेश यादव का स्वागत करेंगे।