रसोई गैस सब्सिडी होगी खत्म, बढ़ेंगे दाम

डीएन संवाददाता

केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी अगले साल तक पूरी तरह से खत्म करने वाली है। इसकी जानकारी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने लोकसभा में दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: रसोई गैस का इस्तेमाल करने वालों के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है। दरअसल खबर ये है कि केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी अगले साल तक पूरी तरह से खत्म करने वाली है।

इसके लिए सरकार अभी से ही इसकी तैयारी में लग गई है। सरकार ने फैसला लिया है कि अब से हर महीने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों पर चार रूपए बढ़ोतरी होने वाली हैं। इसकी जानकारी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने लोकसभा में दी।

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि पिछले साल तेल कंपनियों को हर महीने दो रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि करने की इजाजत दी गई थी।

बता दें कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद तेल कंपनियों ने 14.2 किलो क्षमता वाले गैस सिलेंडर की कीमत 32 रुपये बढ़ा दी थी। लेकिन अब सरकार प्रति महिने गैस सिलेंडर के दाम 4 रुपये बढ़ाने जा रही है। सरकार का कहना हैं कि सब्सिडी से बचने वाले पैसे को सरकार उज्ज्वला योजना में लगाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मिल सकें।










संबंधित समाचार