

प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी युगल के शव फांसी से लटकते पाये गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी युगल के शव फांसी से लटकते पाये गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में बकुलाही गांव के बाहर एक पेड़ पर लगे फांसी के फंदों से एक युवक और एक महिला के शव लटकते पाये गये। सूत्रों ने बताया कि उनकी पहचान गांव के सचिन वर्मा (21) और अनीता वर्मा (35) के रूप में की गयी।
उन्होंने बताया कि अनीता विवाहित थी और दो बच्चों की मां थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक उसका सचिन से प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
No related posts found.