Lok Sabha Poll: इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक के बाद नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा शनिवार को वर्चुअल बैठक की गई। बैठक के बाद नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 January 2024, 2:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने शनिवार को वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में 10 दलों के नेता शामिल रहे जबकि कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में शामिल होने से परहेज किया। दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है।

लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों में सीट शोयरिंग के साथ ही इंडिया ब्लॉक के लिए संयोजक बनाने के मामले को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई। इसके साथ ही चुनाव में केंद्र में भाजपा सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए भी रणनीति पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद इंडिया ब्लॉक बनाने की पहल करने वाले नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। नीतीश ने कहा कि किसी भी पद को लेकर उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए गठबंधन को जमीनी तौर पर मजबूत किया जाना जरूरी है।

जानकारी के मुताबिक बैठक में इंडिया ब्लॉक के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि वे चाहते हैं कि कांग्रेस का कोई नेता ही विपक्षी गठबंधन का संयोजक बने। उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, शरद पवार, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत 10 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुक ममता बनर्जी, यूबीटी शिवसेना के उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के कई दल और नेता शामिल नहीं हुए।

Published : 
  • 13 January 2024, 2:13 PM IST

Related News

No related posts found.