लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल..16 राज्यों की 117 सीटों पर होगी वोटिंग

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया है। तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया है। तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा।  तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे। इनमें मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं।

तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ आजम खां, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।

 

तीसरे चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, दादरा एवं नगर हवेली की एक, दमन व दीव-एक सीट शामिल है। इसके अलावा तमिलनाडु के वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट भी शामिल हैं, जहां पहले दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी।










संबंधित समाचार