लोकसभा चुनाव: यूपी की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31% मतदान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। यूपी की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31% मतदान हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

वोटिंग के लिए लाइन में खड़े  मतदाता
वोटिंग के लिए लाइन में खड़े मतदाता


लखनऊ: प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। यूपी की आठ सीटों पर 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं 11 बजे तक 24.31% वोटिंग हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें किन जगहों पर कितना प्रतिशत हुआ है मतदान।

मथुरा लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 9.5%, बुलंदशहर में 10 फीसदी मतदान हुआ है। मैनपुरी में (1)-1.78 प्रतिशत वोंटिग हुई है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक औसत मतदान 24़ 31 प्रतिशत था। इस अवधि में हाथरस में सबसे ज्यादा 25़ 93 फीसद मत पड़े जबकि नगीना में 23़ 78 अमरोहा में 24़ 64 बुलंदशहर में 24़ 94, अलीगढ़ में 23,मथुरा में 23़ 71,आगरा में 25 और फतेहपुर सीकरी में 23़ 47 प्रतिशत मतदान हुआ।










संबंधित समाचार