लॉकडाउन का उल्लघंन पड़ा कई दुकानदारों को महंगा, नौतनवा एसडीएम ने करवायी उठक-बैठक

डीएन ब्यूरो

कोरोना काल में गैर जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए दुकानों ग्राहकों की भीड़ में अचानक पहुंचे एसडीएम तो ग्राहक भाग खड़े हुए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नौतनवा (महराजगंज): कोरोना महामारी के गांवों के तरफ बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए शासन लॉक डाउन लगाकर महामारी से निपटने में लगा है ताकि गांवों में संक्रमण न फैलने पाए वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के नियमो का उल्लघंन कर कुछ दुकानदार चोरी छिपे अपनी दुकानों से सामान बेच रहे हैं।

इसी के चलते नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाज़ार में एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार लॉकडाउंन का पालन कराने के लिए अचानक कस्बे में पहुंच गए जिससे हड़कंप मच गया।

कस्बे में कई दुकानों पर ग्राहक बिना सोशल डिस्टेंशिंग के खरीदारी करते मिले, टीम को देखते ग्राहक भाग खड़े हुए, जिसके बाद कई दुकानदारों को सील करने की कड़ी चेतावनी देते हुए, उठक बैठक कराई गई। 

बता दें कि गांवों में शादी विवाह का लगन को देखते हुए बाजारों में कपड़ा, बर्तन, बक्सा आदि सामानों की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है, जो गांवों में संक्रमण फैलने का संकेत है। वहीं ग्रामीण इलाकों में छोटे छोटे दुकानदारों के सामने एक महीने के लॉक डाउन से रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है, जिसके कारण दुकानदार चोरी छिपे दुकानों से सामनों की बिक्री कर अपने घर का खर्चा चला रहे हैं।










संबंधित समाचार