Bihar Board 10th Result 2020: लॉकडाउन ने धीमी की रिजल्ट की रफ्तार, जानें कब आएंगे 10वीं के परिणाम

बिहार बोर्ड ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए हुए लॉकडाउन के बीच 24 मार्च को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसलिए 10वीं के स्टूडेंट्स को भी उम्मीद है कि वह जल्द ही उनका भी रिजल्ट जारी करेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2020, 6:45 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार बोर्ड के तहत 10वीं के एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इससे पहले 24 मार्च को ही बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद अब 10वीं के स्टूडेंट अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से बिगाड़ा यूपी बोर्ड का टाइम टेबल, जानिए कब आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

हालांकि लॉकडाउन के कारण अभी सभी चीजों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में 10वीं के बोर्ड के रिजल्ट में देरी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन हटने के बाद एक सप्ताह के भीतर ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in और indiaresults.com पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

No related posts found.