यूपी में कर्ज माफिया का चार करोड़ रुपये का घर कुर्क, जानिये पुलिस के पूरे एक्शन के बारे में
वैशाली सेक्टर-1 स्थित संदिग्ध कर्ज माफिया लक्ष्य तंवर के चार करोड़ रुपये मूल्य के घर को पुलिस ने कुर्क कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजियाबाद: जिले के वैशाली सेक्टर-1 स्थित संदिग्ध कर्ज माफिया लक्ष्य तंवर के चार करोड़ रुपये मूल्य के घर को पुलिस ने कुर्क कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गत 18 अप्रैल को अलग-अलग कॉलोनियों में स्थित उसकी चार संपत्तियों को कुर्क किया गया था।
तंवर पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों की मिलीभगत से 400 करोड़ रुपये की ठगी की थी।
यह भी पढ़ें |
अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि तंवर पर 44 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वह एक संगठित आर्थिक अपराधी है, जिसने 2012 से 2015 के बीच बैंक ऋण के रूप में इतनी बड़ी राशि हड़प ली।
कोतवाली थाने में उसके खिलाफ लगभग 42 मामले दर्ज किए गए थे और बाद में कुछ मामलों को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया गया था।
पुलिस तंवर सहित उसके 12 साथियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और उन पर गैंगस्टर कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद में माफिया गिरफ्तार
अग्रवाल ने कहा कि पुलिस अब तक उसकी 66 करोड़ रुपये मूल्य की 21 संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है तथा कुछ और संपत्तियों को आने वाले कुछ दिनों में कुर्क किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि तंवर और उसके साथी जिला जेल में बंद हैं।