UP Election: यूपी में वोट काउंटिंग तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जल्दी से कर लें स्टोर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में शराब के शौकिनों के लिए एक बुरी खबर है। यहां मतगणना के वक्त बंद शराब की दुकाने बंद रहगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में मतगणना के दौरान बंद रहेगी शराब की दुकानें (फाइल फोटो)
यूपी में मतगणना के दौरान बंद रहेगी शराब की दुकानें (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में 10 मार्च को वोटों को गिनती होगी। मतगणना की शुरूआत सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में लॉ-एंड-ऑडर को बनाए रखने के लिए 10 मार्च को पूरे दिन शराब की दुकाने बंद रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह से शराब की ब्रिकी नहीं की जाएंगी। 

शराब की ब्रिकी पर लगी रोक का आदेश लखनऊ से जारी हुआ है। आदेश के अनुसार कल पूरे दिन शराब की बिक्री नहीं की जाएंगी। अगर किसी ने आदेश का अनुपालन नहीं किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी। 

आदेश में कहा गया है कि 10 मार्च को मतगणना शुरू होने से पहले ही शराब की सभी दुकानों को बंद रखा जाएंगा। उत्तर प्रदेश के सभी शराब की दुकान के मालिकों को यह आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस के अफसरों को ये निर्देश दिए है कि वो शराब और मादक पदार्थ की सभी दुकानों पर सख्त निगरानी रखें। 

वहीं आबकारी विभाग के आदेश में बताया गया है कि जब तक काउंटिंग पूरी नहीं हो जाती  और चुनाव के नतीजे सामने नहीं आ जाते तब तक शराब की सभी दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी। सभी शराब की दुकानों को मतगणना के शुरू होने से पहले से लेकर मतगणना के खत्म होने तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।










संबंधित समाचार