

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को पूरे देश में शराबबंदी करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि अगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए मन में सच्ची श्रद्धा और सम्मान है तो पूरे देश में शराबबंदी होनी चाहिए।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर देश में शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि सही मायने में यदि केंद्र सरकार को चंपारण सत्याग्रह और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची प्रतिबद्घता है, तो पूरे देश में शराबबंदी लागू होनी चाहिए। पटना में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीतीश ने यह बातें कही।
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई राज्य सरकार यह सोच रही है कि शराबबंदी के बाद राजस्व की कमी होगी, तो यह भी गलत है। उन्होंने कहा कि बिहार में नोटबंदी और शराबबंदी के बाद भी राज्य सरकार को 2016-2017 में उतनी आमदनी हुई है, जितनी शराब बिक्री के समय 2015-2016 में हुई थी। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले शराब पर जितने पैसे खर्च करते थे, उतने दूसरे जायज वस्तुओं पर खर्च करते हैं।
No related posts found.