सिसवा बाजार में आकाशीय बिजली ने छीन ली मासूम की जान, मां बोली थी बेटी जल्दी आना घर

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में नौ वर्षीय मासूम की जान आकाशीय बिजली ने छीन ली। स्कूल की छुट्टी थी तो खेत में बकरी चराने गई थी मासूम, गांव में पसरा मातम। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2024, 8:45 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में रविवार की शाम आकाशीय बिजली का कहर इस कदर टूट पड़ा कि एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। 
तेज कड़क आवाज से गिरी बिजली  
रविवार की शाम ग्राम सभा खुड़री निवासी दिव्या चौहान पुत्री मोहन चौहान (9) वर्ष घर से बकरी चराने सिवान में गई हुई थी। तभी अचानक शाम 4 बजे तेज कड़क आवाज से बिजली गिरी और मासूम बच्ची को अपने आगोश में ले ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

कक्षा 4 की थी छात्रा
ग्राम सभा खुड़री की रहने वाली मासूम बच्ची दिव्या चौहान बगल के ही गांव गौरी बढैपुरवा के धन्नी टोला पर स्थित प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा थी। घर के आसपास व स्कूल के अध्यापकों ने बताया की दिव्या पढने के साथ ही खेलकूद में बड़ी ही होनहार थी।

मृतक दिव्या

जल्दी वापस आना बेटी
दिव्या की मां अपनी बेटी को गांव के ही दो महिलाओं के साथ बकरी चराने के भेजते समय यह बोली थी कि बेटी मौसम खराब है, जल्दी वासप आना लेकिन अनहोनी को कौन जानता था। मां घर पर अपनी बेटी की इंजतार कर रही थी। और इधर उसकी मरने की सूचना आई। मौत की सूचना मिलते ही मां रो-रोकर बिलखने लगी।

Published : 
  • 3 March 2024, 8:45 PM IST

Advertisement
Advertisement