चंद्रशेखर के जेलकर्मियों पर उत्पीड़न के आरोपों पर एलजी दफ्तर ने मुख्य सचिव को कार्रवाई को कहा

दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय ने विचाराधीन कैदी सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में जेल कर्मचारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित’’ करने का आरोप लगाया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2023, 8:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय ने विचाराधीन कैदी सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में जेल कर्मचारियों पर 'मानसिक रूप से प्रताड़ित’’ करने का आरोप लगाया है।

उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

चंद्रशेखर ने 23 मई को अपने वकील के जरिए उपराज्यपाल को भेजी गयी शिकायत में कहा कि उसे पांच दिन पहले तिहाड़ जेल परिसर से मंडोली की जेल संख्या 11 में स्थानांतरित कर दिया गया है।

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक द्वारा 'लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित' किया जा रहा है ताकि वह उपराज्यपाल द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति के समक्ष दिए गए बयान को वापस ले ले। चंद्रशेखर ने पूर्व महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप लगाए हैं।

चंद्रशेखर ने जेल अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग करते हुए कहा कि अगर उसके साथ कुछ भी 'अनुचित' होता है तो वे लोग जिम्मेदार होंगे।

इससे पहले चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि उसने तिहाड़ जेल के अंदर सुरक्षा के लिए गोयल और जैन को पैसे दिए थे। बाद में गोयल का स्थानांतरण कर दिया गया था।

 

Published : 

No related posts found.