Leopard Terror: सुपौल में तेंदुआ का कहर, चार लोगों को बनाया शिकार, गांव में दहशत

बिहार के सुपौल के बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज क्षेत्र में तेंदुए के हमले से 4 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

सुपौल: बिहार के सुपौल के बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज क्षेत्र में मंगलवार की शाम को तेंदुआ के आतंक से हड़कंप मच गया। तेंदुआ के हमले में 19 वर्षीय नंदन कुमार, वन विभाग के कर्मी राजेश कुमार यादव समेत चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

घर में घुसा तेंदुआ, युवक पर किया हमला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना अशोक मंडल के घर की है, जहां महिलाएं कपड़े सिलवाने में व्यस्त थीं। इसी दौरान नंदन कुमार घर के अंदर गया और चौकी के नीचे गरजने की आवाज सुनकर झांका। तेंदुआ को देख वह चिल्लाने लगा, लेकिन इससे पहले कि वह बाहर निकल पाता, तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया। नंदन को स्थानीय लोगों ने वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया।

संसाधन की कमी से रेस्क्यू में मुश्किल

इसके बाद तेंदुआ गुलाय मंडल के पूजा घर में घुस गया। स्थानीय लोगों ने तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। देर शाम, जब एक महिला पूजा करने गई, तो उसने तेंदुआ को देखा और दरवाजा बंद कर दिया। वन विभाग और डायल 112 को सूचना दी गई, लेकिन रेस्क्यू के लिए संसाधनों की कमी के कारण तेंदुआ को नहीं पकड़ा जा सका।

हमलों का सिलसिला जारी

पूजा घर से बाहर निकलने की कोशिश में तेंदुआ ने दीवार और छत को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर भी तेंदुआ ने हमला किया। उनकी जैकेट फट गई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। तेंदुआ के हमले से रतनपुर थाना क्षेत्र के दो अन्य लोग भी घायल हो गए।

ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर मांग

वन विभाग के रेंजर अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल है। उन्होंने जल्द तेंदुआ को पकड़ने का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षा उपाय और रेस्क्यू के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। तेंदुआ के आतंक से पूरे इलाके में डर का माहौल है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: