तेंदुए की खाल की तस्करी, पांच आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेंदुए की खाल की तस्करी पांच आरोपी गिरफ्तार
तेंदुए की खाल की तस्करी पांच आरोपी गिरफ्तार


गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि वन विभाग के दल ने उड़ीसा के कालाहांडी क्षेत्र में दबिश देकर तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि ‘उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व’ के दल को कालाहांडी क्षेत्र में तेंदुए की खाल की तस्करी होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसने उड़ीसा के वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर क्षेत्र के एक गांव में दबिश दी और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने इस दल ने आरोपियों से तेंदुए की खाल बरामद की है।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को आशंका है कि लगभग तीन वर्ष उम्र के तेंदुए को जहर देकर मारा गया, तथा बाद में खाल निकालकर उसे बेचने की कोशिश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि वन विभाग का दल क्षेत्र में शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।










संबंधित समाचार