तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल किया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव में सोमवार को खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल किया
तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल किया


बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव में सोमवार को खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभागीय वन अधिकारी ( डीएफओ) डॉ सैम मारन एम ने सोमवार को बताया की भुजेहरा खरहनिया गांव में आज श्रवण कुमार नामक युवक खेत में काम करने गया था तभी झाड़ियों में अपने शावकों के साथ बैठी मादा तेंदुए ने श्रवण कुमार (20) पर हमला कर दिया ।

यह भी पढ़ें | राप्ती नदी ऊफान पर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर सीमा पर बसे कई गावों का अस्तित्व खतरे में

उन्होंने कहा कि चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों के काम कर रहे इंद्र (28) ओम प्रकाश (33) मार गाठू (30) कर्ता राम (30) उसे बचाने के लिए दौड़े। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचते तब तक तेंदुआ जंगल की भाग गया। घायलों को सामुदायिक केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलरामपुर में तेंदुए का हमला, हमले में 6 साल के बच्चे की मौत, शव खेत में मिला

मारन ने बताया कि मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी एम बख्श सिंह के साथ वन की टीम भेजी गई है और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीणों को जंगल के आस पास के क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि तेंदुए या उसके शावकों को देखे जाने पर उसकी जानकारी वन विभाग को दें ताकि उचित कार्यवाही की जा सके और हमलों से एक दूसरे को बचाया जा सके।










संबंधित समाचार