अर्जेंटीना के मशहूर फ़ुटबॉलर डिएगो माराडोना अब इस दुनिया में नहीं रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातें बताने जा हे हैं। पढ़ियें पूरी रिपोर्ट।
फ़ुटबॉलर डिएगो माराडोना
डिएगो मेराडोना का पूरा नाम डिएगो आर्मैन्ड़ो मेराडोना था। उनका जन्म 30 अक्टूबर 1960 को अर्जेंटीना के लानुस हुआ था। मेराडोना को फुटबॉल के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
मशहूर फ़ुटबॉलर डिएगो माराडोना
बचपन से ही वे फुटबॉल खेलने के शौकीन थे। साल 1986 में कप्तान डिएगो मेराडोना के पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन से अर्जेंटीना ने विश्व खिताब अपने नाम कर लिया था। वे बार्सिलोना और नापोली जैसे नामी फ़ुटबॉल क्लबों के लिए भी खेल चुके हैं।
डिएगो माराडोना
मेराडोना ने कई अवार्ड्स भी जीते। उन्होंने फीफा अंडर 20 वर्ल्ड कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिऐ गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता। इसके साथ ही साल 1979, 1980 और 1981 में अर्जेंटाइन लीग टॉप स्कोरर अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
डिएगो माराडोना
बता दें कि साल 2000 में मेराडोना ने "आई एम दी डिएगो" नाम से अपनी आत्मकथा लिखी थी। उनकी यह किताब काफी फेमस हुई थी।
डिएगो माराडोना
बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी वक्त से कोकीन और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें