

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने घरेलू बाजार में मध्यम आकार की सेडान वरना का नया संस्करण मंगलवार को पेश किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने घरेलू बाजार में मध्यम आकार की सेडान वरना का नया संस्करण मंगलवार को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नई वरना घरेलू बाजार में होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।
छठी पीढ़ी की वरना के 1.5 लीटर डीजल संस्करण की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच हैं।
एचएमआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने कहा कि ‘वरना’ वैश्विक स्तर पर कंपनी के सबसे प्रतिष्ठित मॉडल में से रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने घरेलू बाजार में सेडान की 4.65 लाख इकाइयां बेची हैं। वहीं इस मॉडल की लगभग 4.5 लाख इकाइयों का निर्यात भी किया है।
किम ने कहा कि नई वरना का भी निर्यात किया जायेगा।
हुंदै ने भारतीय बाजार में वरना ब्रांड का पहला मॉडल 2006 में पेश किया था।
हुंदै ने पिछले साल वरना की लगभग 19,000 इकाइयां बेची थीं।
No related posts found.