Lata Mangeshkar Funeral: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में पहुंचे शाहरुख और सचिन, PM मोदी भी किए आखिरी दर्शन

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई है। उनके अंतिम संस्कार में शाहरुख खान और सचिन संग कई सितारें शामिल हुई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2022, 6:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत की मशहूर सिंगर स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही। आज सुबह उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया। लता दीदी के जीवन का सफर इस तरह से खत्म हो जाने से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शाम साढ़े 6 बजे लता मंगेशकर को श‍िवाजी पार्क में अंत‍िम संस्कार दी जाएगी।

लता मंगेशकर का पार्थ‍िव शरीर श‍िवाजी पार्क पहुंच चुका है। स्वर कोकिला को अंत‍िम विदाई देने के लिए उनके अंतिम संस्कार में उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा पर‍िवार पहुंचा है। 

वहीं भारत रत्न को अंत‍िम विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श‍िवाजी पार्क पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, क्रिकेटर स्टार सच‍िन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज लोग बड़ी संख्या में लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामल होने के लिए शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान ने यहां ब्लैक मास्क पहना है और उनके बगल में सच‍िन तेंदुलकर सफेद मास्क पहने नजर आ रहे हैं। इन सभी के आंखों में आंसु है, शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।