रमजान के पाक माह का अंतिम जुमा आज, जानें मस्जिदों पर क्या रहेगा खास

डीएन संवाददाता

रमजान के पवित्र माह पर शुक्रवार को अंतिम जुमा की नमाज पढी जाएगी। जमात-उल-विदा पर मस्जिदों में आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज पढी जाएगी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मस्जिद काल्पनिक फोटो
मस्जिद काल्पनिक फोटो


निचलौल (महराजगंज): माह-ए-रमजान की अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को पढ़ी जाएगी। अलविदा जुमा को अरबी में जमात-उल-विदा भी कहा जाता है।

आज अलविदा जुमे की नमाज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 2.30 बजे के बीच सभी मस्जिदों में अदा की जाएगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में जगह-जगह इफ्तार और सेहरी, रमजान पर बुजुर्ग ने दी खास सौगात, देखिये वीडियो

रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा कहा जाता है। आज हर मुसलमान जुमे की नमाज जरूर अदा करता है।

बता दें कि पाक महीने रमजान में पड़ने वाले जुमा का और अधिक महत्व बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: अलविदा जुमे पर नमाज़ियों ने अदा की नमाज़, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम










संबंधित समाचार