

केदारनाथ के समीप लिंचोली में सोमवार तड़के भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक तंबू के आ जाने से उसमें सो रहे एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ के समीप लिंचोली में सोमवार तड़के भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक तंबू के आ जाने से उसमें सो रहे एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण पहाड़ी की तरफ से बरसाती नाले में आया मलबा नेपाली बसावट में घुस गया जिसके नीचे दबकर कपिल बहादुर (27) की मौत हो गयी ।
कपिल नेपाल का रहने वाला था।
भूस्खलन की सूचना मिलने पर पुलिस तथा बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंचे और मलबे के अंदर तलाश शुरू की तथा मृतक का शव बरामद किया ।
उन्होंने बताया कि तंबू में मृतक अपने परिवार के साथ सोया हुआ था और उसके परिवार के अन्य सभी सदस्य सुरक्षित हैं।