Landslide: भारी बारिश के बाद देश में बढ़ी भूस्खलन की घटनाएं, मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ा, जानिये ये अपडेट

नगालैंड के कोहिमा जिले में सोमवार को बारिश के कारण एक निर्माण स्थल पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 12:53 PM IST
google-preferred

कोहिमा: नगालैंड के कोहिमा जिले में सोमवार को बारिश के कारण एक निर्माण स्थल पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मेरेयमा इलाके में उस वक्त हुआ जब घटनास्थल पर मजदूर कार्य कर रहे थे।

आंकड़ों के अनुसार, 11 जून से 17 जुलाई के बीच पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून ने कहर बरपाया है और इस दौरान चट्टान खिसकने तथा डूबने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है।

No related posts found.