यूपी के बाहुबली अतीक अहमद के करीबियों के मकान पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, देखिये वीडियो

बाहुबली और माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसके करीबियों के खिलाफ चलाये जा रहे बुलडोजर की स्पीड और ताकत को यूपी की योगी सरकार ने और तेज कर दिया है। शनिवार को उसके करीबियों के निर्माण को धवस्त किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2020, 6:20 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद, बाहुबली और माफिया अतीक अहमद के साथ ही यूपी सरकार ने उसके करीबियों के खिलाफ भी अपने ध्वस्तीकरण अभियान को तेज कर दिया है। शनिवार को बाहुबली अतीक अहमद के बेहद करीबी माने जाने वाले उबैद के अवैध निर्माण पर कौशांबी जिले में बड़ा अभियान चलाया गया। पीडीए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलवाकर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है।

प्रयागराज जिले के अंदर ही अतीक अहमद के साथ उनके कई करीबियों के ठिकानों को प्रशासन ने गत दिनों ने जमींदोज कर दिया और कुछ अवैध तरीके से बनीं बिल्डिंगों को अपने कब्जे में ले लिया है। शनिवार को कौशाम्बी जिले में भी पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने अतीक के करीबी की जमीन पर अपना बुल्डोजर चला दिया।

पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उनके करीबी के अवैध कब्जों पर पुलिस, प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को कानपुर रोड पर कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में सल्लाहपुर पुलिस चौकी के पीछे अतीक के करीबी के कब्जे वाली जमीन खाली कराई जा रही है। इस पर करीबी ने मकान बनवा रखा है।

पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी उबैद ने कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में सल्लाहपुर पुलिस चौकी के पीछे ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है। इस भूमि पर ६०० वर्ग गज में मकान बनाने के साथ ही एक हजार वर्ग गज जमीन पर बाउंड्री बनाई गई थी। इसे गिराने के लिए शनिवार की सुबह करीब १० बजे पीडीए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम यहां से रवाना हुई। टीम वहां पहुंची और ध्वस्तीकरण के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।

बहुबली अतीक अहमद समेत यूपी के कई माफियाओं और उनके करीबियों के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर आये दिन जिस तरह से कहर बरपा रहा है, उससे आजकल राज्य के कई अपराधियों के पसीने छूटे हुए हैं।

No related posts found.