देशभर में एक दिन में लाखों किलो और करोड़ों मूल्य के नशीले पदार्थ नष्ट, जानिये सरकार के इस खास अभियान के बारे में

डीएन ब्यूरो

देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को 2,381 करोड़ रुपए कीमत के 1.40 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए और इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल माध्यम से मौजूद थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

देशभर में 1.40 लाख किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए
देशभर में 1.40 लाख किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए


नयी दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को 2,381 करोड़ रुपए कीमत के 1.40 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए और इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल माध्यम से मौजूद थे।

विभिन्न शहरों में नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया और शाह ने ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर सम्मेलन में भाग लेते समय नयी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कार्रवाई को देखा। सर्वाधिक नशीले पदार्थ मध्य प्रदेश में नष्ट किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो(एनसीबी) की हैदराबाद इकाई द्वारा बरामद किए गए 6,590 किलोग्राम, इंदौर इकाई द्वारा बरामद किए गए 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा बरामद किए गए 356 किलोग्राम नशीले पदार्थ शामिल हैं।

इसके अलावा, विभिन्न राज्यों की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसी ने भी नशीले पदार्थों को नष्ट किया। मध्य प्रदेश में 1,03,884 किलोग्राम, असम में 1,486 किलोग्राम, चंडीगढ़ में 229 किलोग्राम, गोवा में 25 किलोग्राम, गुजरात में 4,277 किलोग्राम, हरियाणा में 2,458 किलोग्राम, जम्मू-कश्मीर में 4,069 किलोग्राम, महाराष्ट्र में 159 किलोग्राम, त्रिपुरा में 1,803 किलोग्राम और उत्तर प्रदेश में 4,049 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को की गई इस कार्रवाई के बाद मात्र एक साल में नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा बढ़कर करीब 10 लाख किलोग्राम हो गई है, जिसकी कीमत 12,000 करोड़ रुपए थी।

एनसीबी की क्षेत्रीय इकाइयों और राज्यों के नशीले पदार्थ रोधी कार्य बलों ने एक जून, 2022 से 15 जुलाई, 2023 के बीच सामूहिक रूप से लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 8,76,554 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए, जो निर्धारित लक्ष्य से 11 गुना से भी अधिक है।










संबंधित समाचार